स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की हुई जांच
हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व पर शाही स्नान को लेकर बाहर राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं का बॉर्डर पर कोरोना जांच की गई तथा बड़े वाहनों की आवाजाही इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 11 March 2021 05:00 PM
हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व पर शाही स्नान को लेकर बाहर राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं का बॉर्डर पर कोरोना जांच की गई तथा बड़े वाहनों की आवाजाही इस दौरान बंद रखी गई।लखनौता चौकी इंचार्ज संजय नेगी ने बताया कि हरिद्वारमें महाशिवरात्रि पर्व पर शाही स्नान को लेकर बाहर राज्यों से अधिक संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इस दौरान गोकुलपुर, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर चिकित्सक टीम ने कोरोना की जाँच के बाद ही श्रद्धालुओं को हरिद्वार भेजा तथा इस दौरान बाहर से आने वाले भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।