Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsInvestigation Launched into Voter List Removal Allegations in Mundakheda Village

समिति चुनाव में मिली गड़बड़ी की रिपार्ट उच्चाधिकारियों को भेजी

सुल्तानपुर, संवाददाता। मुंडाखेड़ा गांव स्थित सहकारी समिति पर मतदाता सूची से नाम हटाने के मामले में शनिवार सुबह जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों क

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 22 Feb 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
समिति चुनाव में मिली गड़बड़ी की रिपार्ट उच्चाधिकारियों को भेजी

मुंडाखेड़ा गांव स्थित सहकारी समिति पर मतदाता सूची से नाम हटाने के मामले में शनिवार सुबह जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के आरोपों की जांच की। इस दौरान ग्रामीणों ने एमडी और कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही चुनाव को निरस्त करने की मांग की। बीते गुरुवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ा स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में ग्रामीणों ने समिति कर्मचारियों पर मनवाने ढंग से उनके नाम मतदाता सूची से हटाने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर और जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति से मामले की लिखित शिकायत कर चुनाव निरस्त करने की मांग की थी। सहायक निबंधक द्वारा शनिवार को एक जांच टीम गठित कर सहकारी समिति में जांच को भेजी गई। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के आरोपो की गहनता से जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें