मंडावली चेकपोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी
रुड़की डिपो के एजीएम को मिल रही थी मंडावली में बसें नहीं रुकने की शिकायतें,रुड़की डिपो के एजीएम को मिल रही थी मंडावली में बसें नहीं रुकने की शिकायतें

मंडावली में बसें नहीं रुक रही थी रुड़की डिपो के एजीएम ने शिकायत के बाद मंडावली चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि मौके पर टीआई मौजूद थे। उन्होंने चुनाव के बाद चेकपोस्ट पर यात्रीशेड बनवाने की बात कही।
रुड़की रोडवेज डिपो की ओर से मंगलौर के पास मंडावली चेकपोस्ट बनाया गया था। इसके बाद यहां पर बसों के रुकने की व्यवस्था की गई। इसके लिए यहां पर टीआई की तैनाती की गई। हाल ही में स्थानीय लोगों और किसानों ने रोडवेज में शिकायत की थी कि यहां पर बसें नहीं रुक रही है। ऐसे में लोगों को मंगलौर या फिर नारसन तक पहुंचना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों और स्कूली छात्र-छात्राओं को हो रही है। लोगों ने चेकपोस्ट पर डिपो के बसों को रोके जाने की मांग की। ऐसे में रुड़की डिपो के एजीएम केके मल्हौत्रा ने मंडावली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।