Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsInspection at Mandawali Checkpost After Bus Stop Complaints

मंडावली चेकपोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी

रुड़की डिपो के एजीएम को मिल रही थी मंडावली में बसें नहीं रुकने की शिकायतें,रुड़की डिपो के एजीएम को मिल रही थी मंडावली में बसें नहीं रुकने की शिकायतें

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 22 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
मंडावली चेकपोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी

मंडावली में बसें नहीं रुक रही थी रुड़की डिपो के एजीएम ने शिकायत के बाद मंडावली चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि मौके पर टीआई मौजूद थे। उन्होंने चुनाव के बाद चेकपोस्ट पर यात्रीशेड बनवाने की बात कही।

रुड़की रोडवेज डिपो की ओर से मंगलौर के पास मंडावली चेकपोस्ट बनाया गया था। इसके बाद यहां पर बसों के रुकने की व्यवस्था की गई। इसके लिए यहां पर टीआई की तैनाती की गई। हाल ही में स्थानीय लोगों और किसानों ने रोडवेज में शिकायत की थी कि यहां पर बसें नहीं रुक रही है। ऐसे में लोगों को मंगलौर या फिर नारसन तक पहुंचना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों और स्कूली छात्र-छात्राओं को हो रही है। लोगों ने चेकपोस्ट पर डिपो के बसों को रोके जाने की मांग की। ऐसे में रुड़की डिपो के एजीएम केके मल्हौत्रा ने मंडावली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें