Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIndustrial Delegation Meets Uttarakhand s SIDCUL MD to Address Industry Issues

प्रबंध निदेशक को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया

रुड़की के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिडकुल के प्रबंध निदेशक प्रतीक जैन से मुलाकात की। उद्योगों की समस्याओं जैसे सड़कों की स्थिति, जल भराव, और बिजली कटौती पर चर्चा की गई। प्रतीक जैन ने समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 25 Sep 2024 03:33 PM
share Share

रुड़की हरिद्वार औद्योगिक संगठनों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) के प्रबंध निदेशक प्रतीक जैन से मुलाकात की है। इस दौरान उद्योग समस्याओं को लेकर सभी औद्योगिक संगठनों की ओर से समस्याओं का संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। बैठक में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन केतन भारद्वाज ने महानिदेशक/आयुक्त उद्योग से वर्तमान समय में रुड़की क्षेत्र में उद्योगों को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया की औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। सीवरेज और पानी की दिक्कत है। जल भराव की समस्या लंबे समय से हैं। बिजली कटौती से भी उद्यमी परेशान है। बहादराबाद इंडस्टरीज डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने सिडकुल से जुड़ी समस्याओं के संबंध में प्रबंध निदेशक को अवगत कराया और उद्योगों के विकास के लिए शीघ्र इन समस्याओं को दूर किए जाने का निवेदन किया।

प्रतीक जैन ने सभी औद्योगिक संगठनों और उद्योग प्रतिनिधियों को उद्योगों के विकास के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया। प्रतीक जैन ने ने शीघ्र ही अपने विभाग के अधिकारियों से इन सभी समस्याओं पर चर्चा कर उनकी समाधान की रूपरेखा तैयार करने का आश्वासन दिया है। इस बैठक में अनुज चौहान, अजय गर्ग, मनोज मिश्रा, पवन अग्रवाल, आत्मा सिंह, परमिंदर शर्मा, सुलभ जैन, पराग सक्सेना और अविनाश गोयल उद्यमी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें