Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIndian Railways Cancels 24 Trains on Laksar-Rudki-Jammu Tawi Route Due to Major Block

अब लक्सर, रुड़की से और मुश्किल होगा रेल का सफर

लक्सर, संवाददाता। रेलवे ने लक्सर, रुड़की होकर जम्मूतवी की तरफ आने-जाने वाली 24 ट्रेनें 15 जनवरी से छह मार्च तक अलग-अलग तारीख में रद कर दी हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 10 Jan 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे ने लक्सर, रुड़की होकर जम्मूतवी की तरफ आने-जाने वाली 24 ट्रेनें 15 जनवरी से छह मार्च तक अलग-अलग तारीख में रद कर दी हैं। इनके अलावा कुछ गाड़ियों को जम्मूतवी से पहले के स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है। जम्मूतवी मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग का काम होने की वजह से ऐसा किया गया है। हाल ही में जम्मूतवी को नए रेल मंडल का दर्जा मिला है। अब यहां मंडल स्तरीय कार्यालय बनने के साथ ही यातायात सुविधाएं भी बढ़ेंगी। इसके लिए जम्मूतवी स्टेशन पर 15 जनवरी से 20 फरवरी तक प्री नॉन इंटरलाकिंग और इसके बाद 21 फरवरी से छह मार्च तक नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। 50 दिन के इस मेगा ब्लॉक की अवधि में लक्सर-रुड़की-जम्मूतवी रूट की 30 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें