अग्निवीर के लिए 1218 युवाओं ने लगाई दौड़
आर्मी के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे हैं अग्निवीर भर्ती रैली,आर्मी के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे हैं अग्निवीर भर्ती रैली गुरुवार
रुड़की के पवेलियन ग्राउंड में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हो गई है। पहले दिन बुधवार को 1218 युवाओं ने अग्निवीर के लिए दौड़ लगाई। युवाओं में भर्ती रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कर्नल रैंक के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए पहले दिन 1218 युवाओं को बुलाया गया था। जिन्होंने भर्ती के लिए दौड़ लगाई। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों ने लांग जंप, हाई जंप, चेस्ट आदि के प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सात जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जिसमें टिहरी गढ़वाल, देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल के अभ्यर्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1500 से ज्यादा अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।