विद्यालय में 46 सीटों पर एनसीसी भर्ती प्रक्रिया संपन्न
रुड़की, संवाददाता। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गाधारौणा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 और 9 के छात्र-छात्राओं के लिए एनसीसी कनिष्ठ स्कंध की स्थापना 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश की ओर से की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह वर्मा, केयरटेकर नीलिमा क्षेत्री की ओर से पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर ने बताया कि विद्यालय में एनसीसी खुलने से आसपास के गांव बुक्कनपुर, गोपालपुर, मुंडलाना और घोसीपुरा आदि में रहने वाले बच्चों के लिए एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना में जाकर अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर एनसीसी के माध्यम से प्राप्त होने जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।