श्रेष्ठा राणा ने अपने पक्ष में मांगे वोट
रुड़की। मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ने सोमवार को डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इसके साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थलों मे
मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा ने सोमवार को डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इसके साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थलों में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। सोमवार को कांग्रेस से बगावत कर चुनावी मैदान में आई श्रेष्ठा राणा ने दिन की शुरुआत शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के साथ की। इसके साथ ही गुरुद्वारों में मत्था टेका। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर वोटों की अपील की। कहा कि उनकी प्रतिद्वंदी जितनी भी प्रत्याशी हैं किसी के पास निगम बोर्ड का अनुभव नहीं है। जबकि वह स्वयं पार्षद रह चुकी हैं और उनके पति प्रथम मेयर रहते हुए शहर का विकास कर चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा, दीपक गोयल, हरप्रीत सिंह, केहर सिंह, आजाद और सत्येंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।