महामंडलेश्वर ने भागवत के महात्व के बारे में बताया
रुड़की, संवाददाता। गणेशपुर रुड़की में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि के सानिध्य में किया गया।
गणेशपुर रुड़की में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि के सानिध्य में किया गया। कन्या पाठशाला माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर रुड़की में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथा व्यास महामंडलेश्वर ने जीवन में भगवद्भक्ति और भागवत कथा के लाभ पर प्रकाश डालते हुए उसके महात्म्य को भावपूर्ण शैली में बताया। कहा कि भक्ति, ज्ञान, वैराग्य को जीवन में कैसे पुष्ट किया जाए और आत्मज्ञान क्या है, जीव कैसे मन के अधीन होकर सांसारिक वासनाओं के वशीभूत हो जाता है यह सब सारगर्भित शब्दों में व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।