भूमि से खनन कर मिट्ठी उठाने के मामले की जांच तहसील सौंपी
फोटो ,फोटो भगवानपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर मसाई में ग्राम समाज व अन्य उपजाऊ कृषि भूमि से अवैध मिट्टी खनन किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी।

इब्राहिमपुर मसाई में ग्राम समाज व अन्य उपजाऊ कृषि भूमि से अवैध मिट्टी खनन किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। इसकी जांच भगवानपुर तहसील को दे दी गई है। भगवानपुर तहसील स्तर से जांच की जा रही है। इब्राहिमपुर मसाई के ग्राम प्रधान घनश्याम व अन्य कई ग्राम पंचायत सदस्यों ने दो माह पहले जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया कि गांव में ग्राम समाज के अलावा कुछ अन्य कृषि उपजाऊ भूमि से अवैध मिट्टी खनन की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि गांव क्षेत्र में अभी भी चकबंदी कार्य तेजी पर चल रहा है। इससे अभी उक्त उपजाऊ भूमि स्थानांतरित की जानी है। आरोप है कि इस भूमि की मिट्टी उपजाऊ होने के आधार पर उसकी कीमत भी चकबंदी के अंतर्गत ज्यादा तय कर दी गई है, लेकिन इस भूमि से करीब पांच फीट मिट्टी का खनन हो रहा है। इससे उक्त भूमि की कीमत भी गिर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मिट्टी खनन से ग्राम समाज को भी नुकसान हो रहा है। इस अवैध मिट्टी खनन किए जाने पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच भगवानपुर उप जिला अधिकारी को दे दी है। भगवानपुर उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इब्राहिमपुर मसाही गांव में खेतों से मिट्टी खनन किए जाने की शिकायत प्रशासन के सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।