खुशी एक विज्ञान है जिसे सीखा जा सकता है: डॉ. रेखी
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। आईआईटी रुड़की ने वेलनेस सेंटर की गतिविधियों को मजबूत करने के लिए रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओय
आईआईटी रुड़की ने वेलनेस सेंटर की गतिविधियों को मजबूत करने के लिए रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य अनुसंधान, शिक्षा और खुशी एवं कल्याण के अभ्यास को बढ़ावा देना है। समझौता ज्ञापन पर रेखी फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ. सतिंदर सिंह रेखी और आईआईटी रुड़की के कुलशासक प्रायोजित अनुसंधान एवं औद्योगिक परामर्श प्रो. अक्षय द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए। केंद्र साइन्स ऑफ हेप्पीनेस पर पाठ्यक्रम विकसित करने और वितरित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस के संस्थापक डॉ. सतिंदर सिंह रेखी ने केंद्र की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम दृढ़ता से मानते हैं कि खुशी एक विज्ञान है जिसे सीखा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।