Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIIT Roorkee Mess Scandal Students Find Rats in Food Chaos Ensues

आईआईटी की मेस के खाने में चूहा निकलने के बाद छात्रों का हंगामा

रुड़की, कार्यालय संवाददाता। आईआईटी रुड़की स्थित राधा-कृष्ण भवन की मेस में गुरुवार को खाने के सामान में चूहे मिले हैं। यह चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि मे

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 17 Oct 2024 06:52 PM
share Share

आईआईटी रुड़की स्थित राधा-कृष्ण भवन की मेस में गुरुवार को खाने के सामान में चूहे मिले हैं। यह चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि में भी दिखे हैं। यह सब देखने के बाद छात्रों ने मेस में हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि करीब 400 से अधिक छात्रों को भूखा रहना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब इसकी फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। गुरुवार को आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था। प्रतिदिन की तरह ही गुरुवार को भी छात्र खाना खाने के लिए मेस पहुंचे। ऐसे में कुछ छात्र किचन की तरफ जा पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी थी, उसमें दो चूहे कूद रहे हैं। उन्होंने वीडियो बनाकर अन्य छात्रों को भी मौके पर बुला लिया। छात्रों ने अंदर जाकर देखा तो जिस प्रेशर कूकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें