आईआईटी मेस के सीसीटीवी कैमरे में भी दिखे बर्तनों में चूहा
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। आईआईटी रुड़की स्थित राधा-कृष्ण भवन की मेस के बर्तनों समेत अन्य सामानों में चूहे मिलने के अगले दिन शुक्रवार को जिला खाद्य स
आईआईटी रुड़की स्थित राधा-कृष्ण भवन की मेस के बर्तनों समेत अन्य सामानों में चूहे मिलने के अगले दिन शुक्रवार को जिला खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया। टीम ने विभिन्न खाद्य सामग्री के नमूने लिए और जांच के लिए लैब भेजा। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर बर्तनों समेत अन्य सामग्री में चूहे दिखे। टीम ने मेस संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जांच पड़ताल के दौरान यहां कई अनियमितताएं मिलीं। जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी महिमा नंद जोशी ने बताया कि टीम ने संचालित मेस का निरीक्षण किया। आईआईटी प्रशासन एवं मेस स्टाफ के समक्ष सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई है। इसके अलावा किचन, स्टोरेज और सर्विस एरिया की जांच की गई। मौक पर घटना से संबंधित आईआईटी के छात्रों, आईआईटी प्रशासन एवं वेटर के भी बयान दर्ज किए गए। वर्करों के मेडिकल, ऑडिट रिपोर्ट, कच्ची खाद्य सामग्रियों की जांच आदि दस्तावेज की पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।