आईआईटी रुड़की के हैकथॉन में सुबल और अमित ने मारी बाजी
रुड़की, संवाददाता। आईआईटी रुड़की में गुरुवार को पावर सिस्टम साइबर सिक्योरिटी हैकथॉन के दो दिवसीय कार्यक्रम में मौजूद सभी टीमों ने अपनी परियोजनाएं प्रस
आईआईटी रुड़की में गुरुवार को पावर सिस्टम साइबर सिक्योरिटी हैकथॉन के दो दिवसीय कार्यक्रम में मौजूद सभी टीमों ने अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत की। इसमें आईआईटी रोपड़ के सुबल बेउरा और अमित कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। पिछले डेढ़ महीने से चल रहे हैकथॉन कार्यक्रम का अंतिम चरण आईआईटी रुड़की में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पोस्टर प्रस्तुतियों के साथ हुई। समारोह में हैकथॉन समन्वयक और डब्ल्यूआरडीएम के प्रमुख प्रो. थंगा राज चेलिया साइबर सुरक्षा के महत्व को बताया। सीएफएसई के प्रमुख प्रो. सौमित्र सतपथी ने प्रतिभागियों को सतत ऊर्जा केंद्र की अनुसंधान गतिविधियों के बारे में बताया। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के हैकथॉन समन्वयक प्रो. अब्दुल सलीम मीर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान ‘रिसर्च मेट्रिक्स ऑफ हाइड्रो-इलेक्ट्रिक सिस्टम्स ग्रुप ऑफ डब्ल्यूआरडी एंड एम डिपार्टमेंट नामक पुस्तक का अनावरण भी किया गया। ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।