आईआईटी में युवा संगम में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत युवा संगम के पांचवें संस्करण का आयोजन किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रो. यूपी सिंह ने...
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत युवा संगम के पांचवें संस्करण का आयोजन किया। जहां कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का दिल जीता। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को मुख्य अतिथि प्रो यूपी सिंह के द्वारा की गई। युवा संगम-5 के नोडल अधिकारी प्रो. एमवी सुनील कृष्ण ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और नियोजित गतिविधियों पर एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें इस तरह के सांस्कृतिक जुड़ाव की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया गया। छात्र कल्याण कुलशासक प्रो. बार्जीव त्यागी ने कहा कि युवा संगम युवाओं के लिए एकता के बंधन को मजबूत करते हुए भारत की सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करने और उसकी सराहना करने का एक उल्लेखनीय अवसर है। इस तरह की पहल आपसी सम्मान उत्पन्न करती है और छात्रों को राष्ट्र की प्रगति के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने कहा कि युवा संगम एक भारत श्रेष्ठ भारत के सच्चे सार को दर्शाता है। राज्यों के युवाओं को जोड़ने से सहयोग, नवाचार और हमारे देश की सांस्कृतिक समृद्धि के प्रति गहरी समझ विकसित होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।