Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIIT Roorkee Honors Distinguished Alumni with 2023 Awards on Foundation Day

स्थापना दिवस पर आईआईटी पूर्व छात्रों को नवाजा

रुड़की, संवाददाता। आईआईटी रुड़की ने अपना स्थापना दिवस भारत को सशक्त बनाना: शिक्षा, नवाचार एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना थीम के साथ मनाया। इस का

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 25 Nov 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर 2023 के विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार प्रदान करके उत्कृष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित किया। उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार (ओएसए) आईआईटी रुड़की समुदाय के शैक्षणिक, शोध एवं विकास प्रयासों को मजबूत करके अकादमिक एवं शोध में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। यह सम्मान समारोह प्रतिष्ठित मुख्य भवन के सामने आयोजित किया गया। प्रतिष्ठित युवा पूर्व छात्र पुरस्कार भी छात्रों को दिया गया। इसके अलावा उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से भी छात्रों को नवाजा गया। आईआईटी रुड़की के अभिशासक परिषद के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र आईआईटी रुड़की की विरासत को मूर्त रूप देते हैं। जो अपने नवाचार, नेतृत्व एवं प्रौद्योगिकी त्वरण के माध्यम से प्रगति को आगे बढ़ाते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियां हमारे संस्थान के मूल आदर्शों को दर्शाती हैं। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत ने कहा कि आईआईटी रुड़की के लिए इन असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित करना बहुत गर्व की बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें