Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIIT Roorkee Celebrates Diwali Mela with Student Art Showcase

एसडीपीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने प्रदर्शनी में दिखाया हुनर

रुड़की, संवाददाता। के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में हस्तनिर्मित कलाकृतियां, डेकोरेटिव मिर्रस, वॉल प्लेट्स, सजावटी कांच की बोतले, कलात्मक दिये, है

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 19 Oct 2024 07:20 PM
share Share

महिला संस्कृति क्लब आईआईटी रुड़की के सौजन्य से एबीएन ग्राउंड में आयोजित दिवाली मेले में एसडीपीसी गर्ल्स पीजी कॉलेज रुड़की के चित्रकला विभाग की ओर से स्वावलंबन प्रकोष्ठ के अंतर्गत छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने हस्त निर्मित कला वस्तुओं का एक स्टॉल लगाया गया। मेले में डेकोरेटिव मिर्रस, वॉल प्लेट्स, सजावटी कांच की बोतलें, कलात्मक दीये, हैंड मेड की-रिंग्स, बुक मार्क, रंगोली के कट-ऑउट्स, लिपन आर्ट वॉल पीस, मंडाला आर्ट पीस, फ्लावर पॉट्स, बन्दनबार, द्वार लटकन, ऐपण, गणपति की पेंटिंग्स, मधुबनी, वरली, गोंड लोक कला के चित्र, कलमकारी, मिनिएचर व एव्सट्रेक्ट पेंटिंग्स लोगों को खूब भाए। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अलका आर्य ने बताया कि महाविद्यालय का चित्रकला विभाग हर साल कला के क्षेत्र में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई गतिविधियों का आयोजन करता है। इस श्रृंखला में कई कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्राचार्या डॉ. अनुपमा गर्ग ने छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मनीषा, शिवानी, सरचना, कोमल, शीबा, सोनाली, निशात, काजल डाबरे, पायल, प्रीति, आयशा, अंजलि आदि छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर डॉ. अर्चना चौहान, आंचल, हिना, रविन्द्र और मुकेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें