आईआईटी ने नेमटैक के साथ साझेदारी की
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की और न्यू एज मेकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग से...
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और न्यू एज मेकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने भारत के विनिर्माण और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करते हुए इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए अनुभवात्मक शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक सहयोग किया है। दोनों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर आईआईटी रुड़की के प्रायोजित अनुसंधान एवं औद्योगिक परामर्श के कुलशासक प्रोफेसर अक्षय द्विवेदी और एनएएमटेक के महानिदेशक अरुण कुमार पिल्लई ने हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह आईआईटी रुड़की में आयोजित किया गया। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत ने कहा की यह सहयोग आईआईटी रुड़की और एनएएमटेक की संयुक्त शक्तियों का लाभ उठाने का एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करता है। जिससे उद्योग 4.0 के लिए आवश्यक तकनीकी विशेषज्ञता और स्थिरता चेतना से लैस इंजीनियरों की भावी पीढ़ी को बढ़ावा मिलेगा। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी उन्नत विनिर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति लाएगी और मेक इन इंडिया के उद्देश्यों को साकार करने में योगदान देगी।
एनएएमटेक के महानिदेशक अरुण कुमार पिल्लई ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमें आईआईटी रुड़की के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। जो एक प्रसिद्ध संस्थान है। जिसने भारत के तकनीकी परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षा एवं उद्योग के बीच सेतु बनाने, प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने और भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए टिकाऊ विनिर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने में इस सहयोग के महत्व पर बल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।