Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIIT Radha-Krishna Mess Rat Infestation Controversy Students Blamed for Kitchen Break-In

छात्रों पर मेस में जबरन घुसने का आरोप

आईआईटी ने संस्थान के छात्रों पर लगाया मेस में जबरन घुसने का आरोपमिलने का मामला शांत नहीं हो पाया है। आईआईटी ने छात्रों पर जबरन मेस की किचन में घुसने क

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 20 Oct 2024 06:33 PM
share Share

आईआईटी की राधा-कृष्ण मेस में चूहे मिलने का मामला शांत नहीं हो पाया है। आईआईटी ने छात्रों पर जबरन मेस की किचन में घुसने का आरोप लगाया है। रविवार को आईआईटी प्रशासन की ओर से बयान जारी मीडिया को यह जानकारी दी गई। बीते गुरुवार को आईआईटी की राधा-कृष्ण मेस की किचन में खाद्य सामग्री और बर्तनों में चूहे कूदते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया था। वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी संस्थान की मेस में जांच कर सैंपल लिए थे। अब आईआईटी ने छात्रों के खिलाफ ही बयान जारी कर दिया है। आईआईटी ने छात्रों पर आरोप लगाते हुए बयान में कहा है कि राधा-कृष्ण भवन की मेस में हुई घटना प्रारंभिक जांच के बाद ये स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो छात्रों ने बनाया है, जो देर रात मेस में घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज में चूहे दिख रहे हैं, जहां खाली बर्तन और गैर खाद्य सामग्री पदार्थ रखे हैं। उन्होंने कहा है कि वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा था कि सब्जी बनाई गई कढ़ाई में ही चूहे कूद रहे थे। आईआईटी ने इस मामले में अब गहन जांच करने का भी दावा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें