Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIf the connectivity link of the village is not built the movement will be done

गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण न हुआ तो किया जायेगा आंदोलन

हाईवे निर्माण के दौरान प्रयोग किए गए ग्रामीण संपर्क मार्ग को क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप ग्रामीणों द्वारा निर्माण कंपनी पर लगाया गया है। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 23 May 2021 05:10 PM
share Share
Follow Us on

हाईवे निर्माण के दौरान गांव की सड़क भारी वाहनों की आवाजाही क्षतिग्रस्त हो गई। पीरपुरा के ग्रामीणों ने हफ्ते भर में सड़क ठीक न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

पीरपुरा के ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाईवे 58 क के निर्माण की वजह से उनके गांव की सड़क टूट गई। हाईवे का काम शुरू होने से पहले यह सड़क ठीक थी। पर, नेशनल हाईवे के बाईपास मार्ग के निर्माण के वक्त गांव की सड़क से भारी वाहन गुजारे गए। तब ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था। निर्माण कंपनी ने हाईवे बन जाने के बाद गांव की सड़क बनाने का आश्वासन दिया था। अब हाईवे को टोल रोड के रूप में विकसित कर दिया गया है। पर उनकी सड़क नहीं बनाई गई। पीरपुरा ग्राम सभा की निवर्तमान ग्राम प्रधान कुसुम देवी के अलावा अकील उर्फ भुट्टो, मुजम्मिल, नूर आलम, लेखपाल, अमृतपाल, पप्पू कुमार, श्रवण कुमार, अनीस अहमद ने कहा कि वह कई बार हाईवे निर्माण कंपनी से वार्ता भी कर चुके हैं। चेतावनी दी है कि एक हफ्ते के भीतर सड़क नहीं बनती है तो वह आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें