एचआरडीए ने व्यावसायिक भवन को सील किया

भवन स्वामी ने सील तोड़कर निर्माण कार्य शुरू कराया था। दोबारा सील करने की कार्रवाई करते हुए भवन स्वामी को अंतिम चेतावनी भी जारी कर दी है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के रुड़की कार्यालय में तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 5 Aug 2020 04:02 PM
share Share

एचआरडीए की टीम ने प्रेम मंदिर मार्ग पर बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे व्यावसायिक भवन को दोबारा सील कर दिया। एचआरडीए के सहायक अभियंता ने बताया कि भवन को विभाग ने पूर्व में सील किया था, लेकिन भवन स्वामी ने सील तोड़कर निर्माण कार्य शुरू कराया था। दोबारा सील करने की कार्रवाई करते हुए भवन स्वामी को अंतिम चेतावनी जारी कर दी है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रेम मंदिर रोड स्थित एक व्यावसायिक भवन का निर्माण बिना नक्शा पास कराए चल रहा था। एचआरडीए की टीम ने इसे सील कर दिया था। लेकिन भवन स्वामी ने गुपचुप तरीके से विभाग की सील को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू किया हुआ था। सूचना मिलने पर रुड़की कार्यालय के सहायक अभियंता डीएस रावत ने भवन को दोबारा सील कर दिया गया। बताया कि भवन स्वामी को भी अंतिम चेतावनी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय सील को तोड़कर कार्य करने पर खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें