जिला अधिकारी ने किया शीतकालीन अवकाश घोषित
धनौरी। 7 जनवरी से 13 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जिला अधिकारी हरिद्वार ने किए है। शुक्रवार को अपने प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने कड़ाक
7 जनवरी से 13 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जिला अधिकारी हरिद्वार ने किए हैं। शुक्रवार को अपने प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने कड़ाके की ठंड में नौनिहालों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाने की खबर प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान लेकर जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर 7 जनवरी से 13 तक का अवकाश घोषित कर दिया है। इस समय सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 14 दिन का शीतकालीन अवकाश चल रहा है। वही हाड़कंपाती ठंड में छोटे-छोटे बच्चे केंद्र पर जाने से अविभावकों को भी परेशानी हो रही थी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल की उम्र वाले बच्चे शामिल हैं। केंद्र पर बच्चे सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक रहते है। मौसम अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। जिसको देखते हुए जिला अधिकारी की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अब अवकाश घोषित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।