Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीHighway Jam After Fatal Accident in Khanpur 17 Named in FIR

हाईवे पर जाम लगाने के मामले में 57 लोगों पर मुकदमा

लक्सर, संवाददाता। खानपुर में सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी ने मंगलवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 19 Nov 2024 05:02 PM
share Share

खानपुर में सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी ने मंगलवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें 17 लोग नामजद और करीब 40 लोग अज्ञात हैं। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। 16 नवंबर की सुबह हरिद्वार, पुरकाजी हाईवे पर खानपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मारी थी। इस दुर्घटना में बुग्गी चालक पोपिन निवासी ब्राह्मणवाला और उसके भैंसे की मौत हुई थी, जबकि इसी गांव के दो युवक शेखर और सौरभ गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने काफी देर तक हाईवे पर जाम करते हुए कई घंटे पुलिस को शव उठाने नहीं दिया था। बाद में ग्रामीणों को तहसीलदार ने समझा कर जाम हटवाया था। इस मामले में मृतक पॉपीन के पिता ने उसी दिन मुकदमा दर्ज करवाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें