Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsHeavy Crowd at Kalir s Dargah on Thursday with Pilgrims from Various Regions

जियारत के बाद जायरीनों ने अमन चैन की दुआ मांगी

कलियर, संवाददाता। कलियर में जुमेरात पर दरगाह साबिर पाक, इमाम साहब किलकिलि साहब, पीर गैब अली साहब और अब्दाल साहब पर गुरुवार को जायरीनों की भारी भीड़ रही।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 8 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
जियारत के बाद जायरीनों ने अमन चैन की दुआ मांगी

कलियर में जुमेरात पर दरगाह साबिर पाक, इमाम साहब किलकिलि साहब, पीर गैब अली साहब और अब्दाल साहब पर गुरुवार को जायरीनों की भारी भीड़ रही। जुमेरात पर दरगाह परिसर और बाजारों में भी भीड़ रही। जुमेरात में जायरिन बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पंजाब, दिल्ली, सहारनपुर, हरियाणा आदि जगहों से जायरीन कलियर पहुंचे। जायरिनों ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआएं मांगी। भीड़ के कारण गंगनहर पर बने पुल के सामने बड़े वाहनों के कारण जाम लगने से जायरिनों को परेशानी उठानी पड़ी। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए दरगाह परिसर, पिपल चौक आदि जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें