जियारत के बाद जायरीनों ने अमन चैन की दुआ मांगी
कलियर, संवाददाता। कलियर में जुमेरात पर दरगाह साबिर पाक, इमाम साहब किलकिलि साहब, पीर गैब अली साहब और अब्दाल साहब पर गुरुवार को जायरीनों की भारी भीड़ रही।

कलियर में जुमेरात पर दरगाह साबिर पाक, इमाम साहब किलकिलि साहब, पीर गैब अली साहब और अब्दाल साहब पर गुरुवार को जायरीनों की भारी भीड़ रही। जुमेरात पर दरगाह परिसर और बाजारों में भी भीड़ रही। जुमेरात में जायरिन बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, पंजाब, दिल्ली, सहारनपुर, हरियाणा आदि जगहों से जायरीन कलियर पहुंचे। जायरिनों ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआएं मांगी। भीड़ के कारण गंगनहर पर बने पुल के सामने बड़े वाहनों के कारण जाम लगने से जायरिनों को परेशानी उठानी पड़ी। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए दरगाह परिसर, पिपल चौक आदि जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।