सोशल मीडिया से दी ईद की मुबारक
झबरेड़ा। झबरेड़ा व आस पास के क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्यौहार सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। कस्बे के जाटोल मार्ग पर स्थित ईदगाह पर...
झबरेड़ा। झबरेड़ा व आस पास के क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। कस्बे के जाटोल मार्ग पर स्थित ईदगाह पर कारी साजिद अहमद ने नमाज अदा कराई। साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। कारी साजिद ने बताया कि रोजों के पाक माह में ईद के त्योहार पर ईदगाह पर नमाज अदा कर अपनी व मुल्क की सुख शांति की दुआ मांगते थे। लेकिन दो वर्षों से कोरोना संक्रमण को लेकर ईदगाह पर मात्र पांच लोग ही नमाज अदा कर देश की शांति व कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की अल्लाह से दुआ मांगी। सभी के द्वारा अपने अपने घरों में ही नमाज अदा की गई। इस बार एक दूसरे को फोन व सोशल मीडिया के अन्य संसाधनों से ईद की मुबारकबाद दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।