Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीGreenway School s Ivan Wins Inter-School Quiz Competition in Haridwar

प्रश्नोत्तरी में ग्रीनवे के इवान ने लहराया परचम

हरिद्वार के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रीनवे के इवान ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्रों का ग्रीनवे स्कूल में जोरदार स्वागत हुआ। प्रधानाचार्य माला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 23 Nov 2024 05:45 PM
share Share

हरिद्वार के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ग्रीनवे के इवान ने पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ ही नगर का नाम रोशन किया है। विजयी होकर लौटे छात्रों का ग्रीनवे स्कूल में जोरदार स्वागत किया। शनिवार को आदर्शनगर स्थित ग्रीवने पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटे छात्रों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य माला चौहान ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में भारत भूमि अपनोरमा के अंतर्गत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें जिले के 18 स्कूलों से कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के तहत आयोजित पहले दो राउंड में लिखित परीक्षा में ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल दो के कक्षा तीन के विद्यार्थी इवान मित्तल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद अगले सात राउंड में मौखिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भी ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल दो के ही विद्यार्थी इवान मित्तल और विनायक चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह में विद्यालय की ओर से विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल आदर्श नगर के कक्षा तीन के विद्यार्थी दिव्यांश पांडा और श्रेयांश सैनी ने भी प्रतिभाग किया। उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य माला चौहान ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें