Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीGrand Tulsi Vivah Celebration at Harmilap Durga Temple with Shaligram Procession

तुलसी विवाह से पूर्व निकाली गई बारात

हरमिलाप दुर्गा मंदिर और जीवन मुक्त प्रेम मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन हुआ। विवाह से पहले शालिग्राम की बारात नगर में निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बैंड की धुनों पर नृत्य किया। बारात विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 13 Nov 2024 05:57 PM
share Share

हरमिलाप दुर्गा मंदिर व जीवन मुक्त प्रेम मंदिर द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। विवाह से पूर्व शालिग्राम की बारात नगर में निकाली गई। जिसमें बैंड बाजों की धुनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। श्री शालिग्राम की बारात साकेत कॉलोनी स्थित हरमिलाप दुर्गा मंदिर से शुरू होकर नहर के किनारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। जहां मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष सरीन व अन्य पदाधिकारियों द्वारा बारात का भव्य स्वागत किया गया। वहां विश्राम लेने के बाद बारात सिविल लाइन चंद्रशेखर चौक होते हुए जीवन मुक्त प्रेम मंदिर पहुंची। जहां वैवाहिक रस्में पूरी की गई। इस अवसर पर सतपाल बाटला,श्याम सुंदर, सुरेंद्र मेहंदीरता, सतपाल अरोड़ा, अनिल मेहंदीरत्ता,सचिन मित्तल, मुकेश कुछछल,राजू खेतरपाल, अमित मेहंदीरत्ता, पी एल ठक्कर, मदनलाल आहूजा,राजा, गगन आहूजा, हरि आहूजा, विजय, प्रमोद जोहर, राम प्रकाश बाधवा,सुरेंद्र आहूजा,अजय सिंह, जीत बजाज,विजय सेठी, प्रदीप, गौरव सेठी, राजकुमार, मीरा,सुरेश,पारुल,ज्योति, बबीता, किरणवाला, कीर्ति, पूनम,नीलम,अलका,उषा,सुरेखा, वंदना,वर्षा, भारती, बेबी, रिचा, पूजा, समायरा, अलका,साक्षी, दिव्या, रितिका,सरोज,सपना, मनीषा,सुदेश आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें