Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsGrand Ram Navami Procession Celebrated with Festivities and Devotion

रामनवमी पर शोभायात्रा धूमधाम से निकाली

झबरेड़ा,संवाददाता। कस्बे में रामनवमी के उपलक्ष्य पर रविवार के दिन हवन यज्ञ के बाद रामनवमी शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 6 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी पर शोभायात्रा धूमधाम से निकाली

कस्बे में रामनवमी के उपलक्ष्य पर रविवार के दिन हवन यज्ञ के बाद रामनवमी शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सुंदर मनमोहक झांकियां शामिल रही। कस्बे में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री रामनवमी के अवसर पर हवन यज्ञ किया गया। दोपहर बाद श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से ढोल नगाड़ों तथा बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में आधा दर्जन बैंड बाजे तथा कई सुंदर झांकियां भी शामिल रही। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर पुराना बाजार,मुख्य बाजार,अमर जवान चौक, शिव चौक, रविदास मंदिर, मोहल्ला छावनी से होती हुई वापस श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर ही समाप्त हुई। कस्बे में कई स्थानों पर कस्बे वासियों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही कई स्थानों पर प्रसाद के रूप में हलवे आदि का वितरण किया गया। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए। शोभा यात्रा में सभी कस्बे वासियों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें