रामनवमी पर शोभायात्रा धूमधाम से निकाली
झबरेड़ा,संवाददाता। कस्बे में रामनवमी के उपलक्ष्य पर रविवार के दिन हवन यज्ञ के बाद रामनवमी शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्र

कस्बे में रामनवमी के उपलक्ष्य पर रविवार के दिन हवन यज्ञ के बाद रामनवमी शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सुंदर मनमोहक झांकियां शामिल रही। कस्बे में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री रामनवमी के अवसर पर हवन यज्ञ किया गया। दोपहर बाद श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से ढोल नगाड़ों तथा बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में आधा दर्जन बैंड बाजे तथा कई सुंदर झांकियां भी शामिल रही। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर पुराना बाजार,मुख्य बाजार,अमर जवान चौक, शिव चौक, रविदास मंदिर, मोहल्ला छावनी से होती हुई वापस श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर ही समाप्त हुई। कस्बे में कई स्थानों पर कस्बे वासियों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही कई स्थानों पर प्रसाद के रूप में हलवे आदि का वितरण किया गया। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए। शोभा यात्रा में सभी कस्बे वासियों का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।