Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीGrand Kalash Yatra Kicks Off for Shrimad Bhagwat Katha in Ganeshpur

कलश यात्रा में लगे जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण

रुड़की, संवाददाता। कन्या पाठशाला गणेशपुर में सोमवार से शुरू होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा के चलते नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 22 Sep 2024 07:01 PM
share Share

कन्या पाठशाला गणेशपुर में सोमवार से शुरू होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा के चलते नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। सेवा सहयोग समिति मालवीय चौक द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा सत्यनारायण मंदिर से शुरू होकर भगवान के भजनों और जयकारों के साथ कथा स्थल पर सम्पन्न हुई। रविवार सुबह भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष नहर किनारे स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में पहुंचे। महिलाएं 251 कलश लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचीं। भक्तों ने शहर में कई स्थानों पर कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मोहित कुमार ने बताया कि भागवत कथा के सुनने और पढ़ने से पुण्य की प्राप्ती होती है। श्राद्ध पक्ष में भागवत सुनने से पित्रों को भी लाभ मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें