गोवर्धन भगवान की परिक्रमा कर सुख समृद्धि मांगी
गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला परिसर में आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन 31 फिट की गोवर्धन भगवान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने परिक्रमा कर आशीर्व
गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला परिसर में आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन 31 फिट की गोवर्धन भगवान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं गो पूजन भी किया। चावमंडी स्थित गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ हुई। लोगों ने हवन में आहुति डालकर भगवान गोवर्धन की आराधना की। इसके साथ ही गाय के गोबर से बनाए गए 31 फिट लंबे गोवर्धन भगवान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। सभा के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालू कार्यक्रम में शामिल हुए।
सभी ने भगवान गोवर्धन की प्रतिमा की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही गौ पूजन करने वालों की भी भारी भीड़ जुटी रहीं ।इस दौरान पूर्व महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग, हरिओम कपूर, प्रवीण सिंधु, मनोज गोयल, सुबोध गुप्ता, अमित गोयल, अनिल गोयल, अजय अग्रवाल, शशिकांत अग्रवाल, पवन सचदेवा, बी बी गुप्ता,पंकज मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।