Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीGovernment Releases 18th Installment of Kisan Samman Nidhi for Farmers

हजारों किसानों के खाते में नही आया सम्मान निधि का पैसा

लक्सर, संवाददाता। केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त जारी कर दी है। हरिद्वार जिले में करीब 97 हजार किसान इस योजना के पात्र हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 7 Oct 2024 05:31 PM
share Share

केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त जारी कर दी है। हरिद्वार जिले में करीब 97 हजार किसान इस योजना के पात्र हैं। हालांकि, इनमें से कई किसानों के खाते में निधि की धनराशि अभी नहीं पहुंची है। कृषि विभाग इसकी जांच पड़ताल कर रहा है। वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना लागू की थी। इसमें पात्र किसानों को सरकार 2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में सालाना छह हजार रुपये का अनुदान देती है। इससे पहले योजना की 17 किश्तों का पैसा किसानों को मिल चुका है। अब केंद्र ने 18वीं किश्त भी किसानों के बैंक अकाउंट में भेज दी है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून 2024 में हरिद्वार के कुल 96 लाख 88 हजार किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें