बच्चों को स्कूली किताबें भेंट कीं

सर्व शिक्षा आंबेडकर अभियान समिति के बैनर तले अत्मलपुर बोंगला के रविदास मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने गरीब बच्चों को किताबें, कॉपियां, पेन, पेंसिल...

हिन्दुस्तान टीम रुडकीMon, 14 May 2018 11:03 PM
share Share

सर्व शिक्षा आंबेडकर अभियान समिति के बैनर तले अत्मलपुर बोंगला के रविदास मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने गरीब बच्चों को किताबें, कॉपियां, पेन, पेंसिल इत्यादि सामान भेंट किए।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया प्रत्येक गांव में घूमकर ऐसे बच्चों का एडमिशन स्कूल में कराया जाएगा जिन बच्चों ने घर की माली हालत में स्कूल छोड़ दिया हो। पदाधिकारियों ने कहा कि कक्षा 5 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों को फ्री ट्यूशन पढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो हमें सबसे पहले शिक्षित होना है। वीर संदीप चिनालिया ने कहा कि शिक्षा ही वह चाबी है जो हर ताले को खोलती है। इसलिए हमें अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने अपनी ओर से समिति को एक कंप्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान अतुल पारले, अमरीश कुमार, विवेक कुमार, जॉनी, रोहित कश्यप, पंकज पारले, राहुल, दीपक कुमार, संजय कुमार, रोहित, अमित, रवि, आदेश, अनुज, सोनी, सुमित, कुणाल, बृजेश, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें