शैक्षिक भ्रमण जीवन उपयोगी ज्ञान प्रदान करता है
धनौरी, संवाददाता। धनौरी पीजी कॉलेज के भूगोल संकाय की ओर से बुधवार को दो दिवसीय भौगोलिक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
धनौरी पीजी कॉलेज के भूगोल संकाय की ओर से बुधवार को दो दिवसीय भौगोलिक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत ग्राम इमली खेड़ा हरिद्वार और टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून का क्षेत्रीय सर्वेक्षण किया गया। भौगोलिक सर्वेक्षण का आयोजन महाविद्यालय के सचिव आदेश कुमार और प्राचार्य डॉ. विजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्र छात्राओं ने भौगोलिक सर्वेक्षण से ऊनी वस्त्र उद्योग और भूमिगत जल द्वारा बनने बाली स्थलाकृतियों का अध्ययन किया। भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. शांति सिंह ने बताया क्षेत्रिय भ्रमण ऐसी शिक्षा पर बल देता है, जो अधिक मात्रा में व्यावहारिक और जीवन उपयोगी ज्ञान प्रदान कर सके। टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून परिसर का सर्वेक्षण कर भू -आकृतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सहायक आचार्य डॉ. आनंद प्रकाश ने टपकेश्वर मंदिर और गुफा के बारे में बताया। सर्वेक्षण में डॉ. राहुल कुमार, डॉ. विजय कुमार , प्रयोगशाला सहायक नूतन सैनी एवं दीपक कुमार का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।