लक्सर में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
लक्सर, संवाददाता। गैंग्स्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सर्वेलांस के आधार पर करीब आठ दिन से उसके पीछे लगी थी।
कोतवाल लक्सर राजीव रौथाण ने बताया कि क्षेत्र के गांव जैनपुर खुर्द निवासी नौशाद शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ लक्सर कोतवाली में कई केस दर्ज हैं, जिनमें से कुछ की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उसकी आपराधिक छवि को देखते हुए पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की शिकायत जिला अधिकारी को भेजी थी। डीएम की स्वीकृति के बाद कोतवाली में उसके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस तभी से उसे तलाशने में जुटी थी। फिलहाल सात-आठ दिन से पुलिस सर्वेलांस से उसकी निगरानी कर रही थी। इस दौरान उसकी मौजूदगी की पुष्टि होने पर एसएसआई मनोज गैरोला के साथ सिपाही पंचम प्रकाश और रियाज अली की टीम ने शुक्रवार को गांव के पास छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।