Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsGangster Act Notorious Criminal Naushad Arrested in Laksar

लक्सर में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

लक्सर, संवाददाता। गैंग्स्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सर्वेलांस के आधार पर करीब आठ दिन से उसके पीछे लगी थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 3 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाल लक्सर राजीव रौथाण ने बताया कि क्षेत्र के गांव जैनपुर खुर्द निवासी नौशाद शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ लक्सर कोतवाली में कई केस दर्ज हैं, जिनमें से कुछ की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उसकी आपराधिक छवि को देखते हुए पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की शिकायत जिला अधिकारी को भेजी थी। डीएम की स्वीकृति के बाद कोतवाली में उसके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस तभी से उसे तलाशने में जुटी थी। फिलहाल सात-आठ दिन से पुलिस सर्वेलांस से उसकी निगरानी कर रही थी। इस दौरान उसकी मौजूदगी की पुष्टि होने पर एसएसआई मनोज गैरोला के साथ सिपाही पंचम प्रकाश और रियाज अली की टीम ने शुक्रवार को गांव के पास छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें