पुलिस ने ई रिक्शाओं पर की कार्रवाही
रुडकी। गंगनहर पुलिस ने शुक्रवार को ई रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बिना परमिट घुम रही दर्जनों ई रिक्शाओं के चालान काटे गए। पुलिस की कार्रवा

गंगनहर पुलिस ने शुक्रवार को ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बिना परमिट घूम रही दर्जनों ई-रिक्शाओं के चालान काटे गए। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ई-रिक्शाओं के रजिस्ट्रेशन, चालकों के ड्राईविंग लाइसेंस, परमिट आदि को चैक किया गया। ऐसे में बिना परमिट घूम रही दर्जन भर ई-रिक्शाओं के चालान किए गए। पुलिस की कार्रवाई से दिन भर ई-रिक्शा चालकों में हडकंप मचा रहा।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शहर में अधिकांश ई-रिक्शा बिना परमिट के घूम रही है। जो निर्धारित रूट से न चलकर भीड़ वाले रास्तों से चलती है। जिनसे जाम की स्थिति बन जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।