Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीGaneshpur Celebrates 13th Death Anniversary of Saint Ramkrishna Das Maharaj with Rituals and Community Feast

रामकृष्ण दास महाराज की तेहरवीं बरसी मनाई

गणेशपुर के भूमिया खेड़ा में संत रामकृष्ण दास महाराज की तेहरवीं बरसी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में संत समाज के कई लोग शामिल हुए और हवन पूजन किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 16 Nov 2024 06:33 PM
share Share

गणेशपुर स्थित भूमिया खेड़ा में गंगा समाधिलीन संत रामकृष्ण दास महाराज की तेहरवीं बरसी मनाई गई। जिसमें देश के कोने-कोने से संत समाज के लोग शामिल हुए। उनकी याद में मंदिर में हवन पूजन किया गया और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी सचिन गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम संत रामकृष्ण दास महाराज की तेहरवीं बरसी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इसमें दूर-दूर से साधु संतों ने भाग लिया है और शुक्रवार से यहां मंदिर में पूजा पाठ एवं हवन पूजन किया गया। जिसमें सभी ने भाग लिया है। उसके बाद श्रद्धालु एवं ग्रामीणों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी आयोजक मंडल के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक संजय तोमर उर्फ गुड्डू ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष संत रामकृष्ण दास की बरसी के उपलक्ष में ग्रामीणों की ओर से किया जाता है। बताया कि कार्यक्रम में संत महाराज के साथी और उनके शिष्य भाग लेते हैं। जिसमें सभी ग्रामीण एवं संत समाज के लोग बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस मौके पर महंत गणेश दास, महंत कल्याण दास, रामदास, संत हरिगिरि, संत शंकर दास, श्याम विहारी, माधवदास, जगतगुरु, सुशीलदास, रवि तोमर, कुलदीप तोमर, सिंटू तोमर, हेमेंद्र चौधरी, नीरज अग्रवाल, दीपक, गौरव सैनी, एड. जसविंदर, राजेन्द्र चौधरी, दिनेश शर्मा, प्रणय प्रताप सिंह, देवराज तोमर और नितिन तोमर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें