जमीन बेचने के नाम पर 43 लाख रुपये हड़पे
जमीन बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से करीब 43 लाख रुपये हड़प लिया। पीड़ित ने मंगलौर कोतवाली में नामजद आरोपियों के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का मुक
जमीन बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से करीब 43 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने मंगलौर कोतवाली में नामजद आरोपियों के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। मंगलौर कोतवाली इंस्पेक्टर शांति प्रसाद गंगवार ने बताया कि विजय कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुंडलाना मंगलौर ने मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि असलम, उसकी पत्नी तथा कलीम पुत्र असलम व एक अन्य पुत्र मोहम्मद सूफियाना सावेज निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद व शब्बू पुत्र महमूद निवासी शेखपुरी रुड़की ने अपनी ग्राम सलेमपुर महदूद स्थित भूमि दिखाकर भूमि खरीदने के लिए को कहा। जमीन पसंद आने के बाद 43 लाख रुपये दिए। जिसके बाद शब्बू, असलम तथा उसका पुत्र यह कहकर चले गए कि आप बैनामा कराने तहसील ज्वालापुर हरिद्वार आ जाओ। हम वहीं मिलेंगे। बातों पर यकीन करते हुए विजय ने वहां से सभी को जाने दिया। तहसील ज्वालापुर जाने के बाद ये सभी नहीं आए। फोन पर संपर्क करने के बाद सभी झूठ बोलने लगे। पैसा वापस मांगने के लिए दबाव डालने पर बीस लाख रुपये का एक चैक देने के साथ ही आरोपी उससे झूठ बोलते रहे। इस बीच चैक की तारीख भी निकल गई। पीड़ित ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।