Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीFraud Case Woman Duped of 3 Lakh Over Land Purchase

जमीन के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी

रुड़की, संवाददाता। जमीन के नाम पर एक महिला से तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जो जमीन उसे दिखाई गई वह किसी और के नाम पर है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 12 Nov 2024 06:30 PM
share Share

जमीन के नाम पर एक महिला से तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जो जमीन उसे दिखाई गई वह किसी और के नाम पर है। इसके चलते जमीन का बैनामा नहीं हो पा रहा है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी सुमन किराये के मकान में रहती है। वह मूलरूप से शामली की रहने वाली हैं। महिला को मकान बनाने के लिए काफी समय से एक सस्ते प्लॉट की जरूरत थी। कृष्णानगर निवासी एक व्यक्ति करीब छह माह पहले उसके संपर्क में आया। उसने बताया कि कालोनी में ही उसका प्लॉट है। उसे रुपयों की काफी जरूरत है। वह प्लॉट को 12 लाख रुपये में प्लॉट बेच देगा। प्लॉट पसंद आने पर महिला ने तीन लाख रुपये की पेशगी दे दी। छह माह बाद जमीन का बैनामा करने को कहा गया। महिला ने बाकी की रकम बैनामा के दौरान देने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें