एक व्यक्ति से परिचितों ने हड़पे छह लाख रुपये
शहर के एक व्यक्ति ने अपने परिचितों के खाते में छह लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद वे गायब हो गए और फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने...
शहर के एक व्यक्ति के परिचितों ने ऑनलाइन लाखों रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। अब पीड़ित का परिचितों ने फोन उठाना बंद कर दिया है और वह घर से भी फरार है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली को पूर्वी अंबर तालाब निवासी अमित सहदेव ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने करीब एक महीने पूर्व अपने परिचितों के खाते में छह लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। आरोप है कि रकम लेने के बाद परिचितों घर से फरार हैं। आसपास के लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि वह आपराधिक किस्म के व्यक्ति है और एक आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुका है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि रघुनाथ अरुण मौरे, राहुल अरुण मौरे, निवासी मनव तहसील कराड़ जिला सतारा महाराष्ट्र, नीलेश राउसाहेब बुगल और कमलेश राउसाहेब बुगल, निवासी त्रयंबक रोड निकट सतपुर गांव नासिक महाराष्ट्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर उप निरीक्षक मनीष कवि को मामले की जांच सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।