Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFraud Case Filed Against Three for Manipulating Inheritance and Bank Fraud

तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

कलियर। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पथरी थाना क्षेत्र के गांव इक्कड़ खुर्द निवासी अमजद उर्फ भूरा ने तहरीर देकर बताया कि

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 6 Jan 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पथरी थाना क्षेत्र के गांव इक्कड़ खुर्द निवासी अमजद उर्फ भूरा ने तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा और चाची की कोई औलाद नहीं थी। चाचा मुबारिक की 25 सितंबर 2021 को मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद चाचा की पैतृक सम्पत्ति उसकी चाची रहीसन के नाम आ गई। इसी बीच उसकी चाची ने अपनी करीब साढ़े ग्यारह बीघा भूमि को बेच दिया था। जिसका करीब 75 लाख रुपये उसकी चाची के बैंक खाते में था। आरोप हैं कि जब इस बात का पता चाची के रिश्तेदार कलियर निवासी तस्लीम, सलमान और अनस को लगा तो उन्होंने चाची रहिसन को बहलाना फुसलाना शुरू कर दिया।

आरोप हैं कि तस्लीम ने काफी बार चाची के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये निकाल लिए। आरोप है तस्लीम, सलमान और अनस ने चाची के अशिक्षित होने पर फर्जी तरीके से वसीयत तैयार कराकर धोखाधड़ी भी की। आरोप है कि 23 नवंबर 2024 को तस्लीम, सलमान और अनस चाची रहिसन को बहला फुसलाकर इक्कड़ खुर्द से कलियर ले आए। जिसके बाद चाची की तबीयत अचानक बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तस्लीम, सलमान और अनस निवासी पिरान कलियर के खिलाफ धोखाधड़ी करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें