Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीFraud Alert Youth Swindles 8 5 Lakhs in Laksar Job and Investment Scam

लक्सर के दो युवकों से साढ़े आठ लाख रुपये ठगे

पथरी थाना क्षेत्र के युवक ने लक्सर में दो लोगों के साढे आठ लाख रुपए हड़प लिए। उसने एक को नौकरी लगवाने का, और दूसरे को ठेकेदारी में पैसा इन्वेस्ट कर बढ

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 7 Nov 2024 03:42 PM
share Share

पथरी थाना क्षेत्र के युवक ने लक्सर में दो लोगों के साढ़े आठ लाख रुपये हड़प लिए। उसने एक को नौकरी लगवाने का और दूसरे को ठेकेदारी में पैसा इन्वेस्ट कर बढ़िया मुनाफा कमाने का लालच दिया था। दोनों ने अलग-अलग पुलिस से शिकायत की है। लक्सर के शिवपुरी निवासी विवेक वर्मा जिम ट्रेनर हैं। किसी ने रानीमाजरा, पथरी के युवक से उनका परिचय कराया। युवक ने खुद को हाईवे का सिविल ठेकेदार बताया। कहा कि ठेकेदारी में पैसा लगाने से अच्छा मुनाफा होगा। उसके कहने पर विवेक ने पहले 10000 से 30000 रुपये लगाए, जिसे उसने मुनाफे सहित वापस कर दिया। बाद में उसने विवेक से कई बार में 4 लाख 26 हजार रुपये ले लिए और वापस नहीं किए। बाद में उसने रकम लौटाने से मना कर दिया। विवेक ने कोतवाली में इसकी तहरीर दी है। उधर, कस्बे से सटे शेखपुरी गांव के विनीत कुमार ने भी इसी युवक के खिलाफ सीओ लक्सर को तहरीर दी है। उसके मुताबिक युवक ने रोशनाबाद जिला मुख्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की सरकारी नौकरी दिलाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे। विनीत ने 4 लाख 20 हजार रुपये दे दिए। फिर कई महीने चक्कर काटने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। विनीत ने पैसे मांगे, तो उसने उल्टे विनीत को धमकी दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें