Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFour Youths Attack Amit Kumar with Hockey Stick and Sharp Weapons in Khanpur

तहसील कर्मचारी को पीट पीटकर किया अधमरा

लक्सर, संवाददाता।ई ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। खानपुर के भारुवाला निवासी अमित कुमार पुत्र रणधीर सिंह लक्सर तहसील की ई-डिस्ट्रि

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 12 Feb 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
तहसील कर्मचारी को पीट पीटकर किया अधमरा

खानपुर के भारुवाला निवासी अमित कुमार पुत्र रणधीर सिंह लक्सर तहसील की ई-डिस्ट्रिक्ट विंडो पर काम करता है। मंगलवार देर शाम ड्यूटी के बाद वह बाइक से गांव लौट रहा था। हरिद्वार-पुरकाजी हाईवे पर गंगनौली गांव के पास पीछे की तरफ से दो बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने उसे ओवरटेक करके रोक लिया। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने हॉकी की स्टिक और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। हमले में अमित के हाथ और कूल्हे की हड्डी टूटने के अलावा एक पसली भी चटक गई। साथ ही उसके शरीर पर कई जख्म भी हो गए और वह बेहोश होकर गिर गया। हमलावर उसे मृत समझकर भाग गए। बाद में राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लक्सर सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे हरिद्वार ले गए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित के चचेरे भाई टीनू चौधरी ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर गंगनौली गांव के रजत पुत्र नेत्रपाल, सेठपाल उर्फ मुकेश पुत्र इंछाराम, अजय पुत्र भूपेंद्र और ओम पुत्र अजब सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें