वन आरक्षी से मारपीट में मुकदमा दर्ज
भगवानपुर। खानपुर रेंज के वन आरक्षी ने तहरीर देकर बताया कि बीस से अधिक लोगों ने मारपीट कर ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ा लिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ
खानपुर रेंज के वन आरक्षी ने तहरीर देकर बताया कि बीस से अधिक लोगों ने मारपीट कर ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ा लिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वन आरक्षी मन्नवर सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार रात वन दरोगा व अन्य वनकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। जैसे ही टीम गश्त करते हुए मानुबबास मार्ग पर स्थित सोहलपुर गांव के पहुंची तो वहां पर एक ट्रैक्टर-ट्राली दिखी। जिसमें शीशम और यूकेलिप्टस की लकड़िया भरी थी। तभी चालक को रोकर उन्होंने अभिलेख दिखाने की बात कही। जिसके बाद वन दरोगा ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी। आरोप है कि वन आरक्षी को जब खानपुर रेंज की ओर रवाना किया तो रास्ते में कुछ लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। जिसके बाद वन आरक्षी के साथ लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी और ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने लगे।
थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि इसरान निवासी लालवाला थाना भगवानपुर समेत बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।