बिजली चोरी करने वाले पांच पर केस
मंगलौर। बिजली चोरी करने वाले पांच आरोपियों को ऊर्जा निगम की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया ह
बिजली चोरी करने वाले पांच आरोपियों को ऊर्जा निगम की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवर अभियंता विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ऊर्जा निगम की टीम ने छह जनवरी को क्षेत्र के उदलहेडी गांव में चेकिंग अभियान चलाया था, जहां पर पांच लोग विद्युत लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। टीम ने आरोपियों का केबल जप्त कर लिया था। अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।