स्कॉलर्स होम के बच्चों को अग्निसुरक्षा की जानकारी दी
लक्सर, संवाददाता। दमकल विभाग की तरफ से लक्सर के स्कालर्स होम इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को शिविर लगाया गया। इसमें स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को आग क
दमकल विभाग की तरफ से लक्सर के स्कालर्स होम इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को शिविर लगाया गया। इसमें स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को आग के नुकसान, इसके कारण और इससे बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। बाद में उन्हें आग लगने पर बचाव कार्य करने का डिमांस्ट्रेशन भी दिया गया। लक्सर के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी करम राम ने शिविर की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि दुनिया में जान और माल का सबसे ज्यादा नुकसान आग लगने की वजह से हो रहा है। खासकर हमारे जंगलों को इससे बहुत बड़ी हानि पहुंच रही है। उन्होंने समझाया कि अगर हम थोड़़ी सी सावधानी बरतें, तो इस नुकसान को कम से कम किया जा सकता है। एसआई कृपाराम शर्मा ने बताया कि आग लगने पर कभी भी हड़बड़ी नहीं मचानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।