उपले बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

गांव बिंडूखड़क में रविवार को सरकारी भूमि पर उपले बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक महिला भी घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 10 Jan 2021 05:20 PM
share Share

गांव बिंडूखड़क में रविवार को सरकारी भूमि पर उपले बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक महिला भी घायल हो गई।

गांव बिंडूखड़क के पास कुछ सरकारी भूमि खाली पड़ी है। इस भूमि पर गांव के मुकेश के परिवार की महिलाएं गोबर से उपले बनाती आ रही है। मुकेश का आरोप है कि जब परिवार की महिलाएं रविवार सुबह उपले बना रही थी उसी समय वहां पर तिलक और देवदत्त आ गये और उन्हें उपले बनाने से मना कर दिया। इसमें दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हो गई। मारपीट में मुकेश, अनिल, आदित्य पुत्र मुकेश और मानसी पुत्री मुकेश घायल हो गये। घायल अनीता को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें