Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFather s Hard Work Turns Two Sons into PCS Officers Joy Fills the House

घर में दो पीसीएस अधिकारी होने पर परिजनों में खुशी की लहर

रुड़की, संवाददाता। पिता बलवंत सिंह ने मेहनत मजदूरी करके अपने दो बेटों को पीसीएस अधिकारी बना दिया। एक घर में दो पीसीएस अधिकारी बनने के बाद घर में खुशी

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 30 Aug 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

पिता बलवंत सिंह ने मेहनत मजदूरी करके अपने दो बेटों को पीसीएस अधिकारी बना दिया। एक घर में दो पीसीएस अधिकारी बनने के बाद घर में खुशी का माहौल है। माता-पिता भी अपने बच्चों की सफलता को लेकर काफी खुश हैं। रुड़की ब्लॉक के नगला कुबड़ा निवासी रवि कुमार पहले ही प्रयास में पीसीएस अधिकारी बने गए हैं। उनका चयन उप खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। उन्होंने इस सफलता के पीछे अपने बड़े भाई सीडीपीओ नारसन सोनू कुमार का बड़ा योगदान बताया। जो कि 2017 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि उनका शुक्रिया अदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है। रवि कुमार के भाई सोनू ने बताया कि उनके माता-पिता ने मेहनत मजदूरी कर दोनों भाइयों को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई को साक्षात्कार से पूर्व अपने डिप्टी कलेक्टर मित्रों से मिलवाया था जिन्होंने उन्हें गाइड किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें