कोल्हूओं में गन्ना भेज रहे किसान
रुड़की, संवाददाता। सरकार द्वारा गन्ने के दाम घोषित होने के साथ ही गन्ना कोल्हूओं में गन्ना आवक बढ़ गई है। शुगर मिल की अपेक्षा गन्ना कोल्हूओं में दाम ज

सरकार द्वारा गन्ने के दाम घोषित होने के साथ ही गन्ना कोल्हूओं में गन्ना आवक बढ़ गई है। शुगर मिल की अपेक्षा गन्ना कोल्हूओं में दाम ज्यादा होने के चलते किसान अपना गन्ना कोल्हूओं में आपूर्ति कर रहे हैं। सरकार ने इस बार गन्ने के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसके चलते किसान अब अपने गन्ने की आपूर्ति गन्ना कोल्हूओं में कर रहे हैं। शुगर मिल में जहां गन्ने के दाम 375 रुपये प्रति कुंतल है तो गन्ना कोल्हूओं में गन्ना 400 रुपये से अधिक के रेट पर बिक रहा है। अधिक मुनाफे के चलते किसान अब अपना गन्ना कोल्हूओं में भेज रहे हैं। किसान रमेश, रामकुमार, अजीत आदि का कहना है कि इस बार गन्ने के दाम में बढ़ोतरी होने की उम्मीद थी। लेकिन सरकार ने पिछले साल की तुलना में कोई बढ़ोतरी नहीं की। कोल्हू संचालक अबरार, भूरा आदि का कहना है कि गन्ना कोल्हूओं में पर्याप्त मात्रा में गन्ना पहुंच रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।