Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीFarmers Protest for Sugarcane Payment Arrears at Iqbalpur Cooperative Mill

बकाया भुगतान नहीं होने पर किसानों ने गन्ना समिति को घेरा

किसान गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मांगेराम चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि 2018-19 का 109 करोड़ और पिछले साल का 10 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 9 Sep 2024 06:15 PM
share Share

किसान गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मांगेराम चौधरी, किसान नेता विकेश बालियान और रवि चौधरी के नेतृत्व में इकबालपुर सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर पहुंचे। किसानों ने इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि चीनी मिल पर 2018-19 का करीब 109 करोड़ और पिछले साल का करीब 10 करोड़ रुपये बकाया है। किसान बच्चों की फीस जमा करने से लेकर बिजली के बिल, खाद-बीज के लिए रुपये आदि के लिए परेशान है। किसानों ने मांग की कि इस बार गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों का पूरा बकाया दिलाया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने भी मौके पर पहुंचकर किसानों का समर्थन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें