बकाया भुगतान नहीं होने पर किसानों ने गन्ना समिति को घेरा
किसान गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मांगेराम चौधरी और अन्य किसान नेताओं ने इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों का 2018-19 का 109 करोड़ और पिछले साल का 10 करोड़ रुपये बकाया...
किसान गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मांगेराम चौधरी, किसान नेता विकेश बालियान और रवि चौधरी के नेतृत्व में इकबालपुर सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर पहुंचे। किसानों ने इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने बताया कि चीनी मिल पर 2018-19 का करीब 109 करोड़ और पिछले साल का करीब 10 करोड़ रुपये बकाया है। किसान बच्चों की फीस जमा करने से लेकर बिजली के बिल, खाद-बीज के लिए रुपये आदि के लिए परेशान है। किसानों ने मांग की कि इस बार गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों का पूरा बकाया दिलाया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने भी मौके पर पहुंचकर किसानों का समर्थन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।